देश में इन दिनों कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है. भारत के साप्ताहिक कोविड मामलों में 35% की वृद्धि हो गई है. जनवरी के बाद पहली बार कोविड मामलों में इतनी बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी काफी कम है.हफ्ते भर में 35 फीसदी बढ़े कोरोना केसकोरोना मामलों में इजाफा दिल्ली और इससे सटे राज्यों में ज्यादा हुआ है. पिछले सात दिनों में कोरोना मामलों की संख्या में 35% का उछाल आया है. बाकी देश के हिस्सों में कोरोना नियंत्रण में है. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी तीन राज्य (दिल्ली, हरियाणा और यूपी) तक ही सीमित है. लेकिन इन बढ़ते आंकड़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
