धनबाद मीडिया कोषांग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण
धनबाद
मीडिया कोषांग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज शाम न्यू टाउन हॉल के पास सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मतपत्र, पेपर की गुणवत्ता, अमिट स्याही, पेपर सील, लिफाफा, प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षण हस्त पुस्तिका सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में इस्तेमाल होने वाली अन्य लेखन सामग्रियों का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि धनबाद जिले में चार चरणों में चुनाव होंगे। प्रथम चरण में 14 मई को तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी, द्वितीय चरण में 19 मई को धनबाद व बाघमारा, तृतीय चरण में 24 मई को बलियापुर, कलियासोल एवं एगारकुंड तथा चौथे चरण में 27 मई को गोविंदपुर व निरसा में मतदान होगा। 17 मई को कोयला नगर के नेहरू कंपलेक्स में प्रथम चरण की काउंटिंग, 22 मई को द्वितीय चरण की काउंटिंग तथा 31 मई को तृतीय व चौथे चरण की काउंटिंग होगी। चारों चरणों के चुनाव में मुखिया के 256, पंचायत समिति सदस्य के 295, वार्ड सदस्य के 2952 तथा जिला परिषद सदस्य के 29 पदों के लिए मतदान होगा।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह के साथ उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अजीत सिंह मौजूद रहे।