बरकाकाना थाना क्षेत्र के रामगढ़ – पतरातू मुख्य मार्ग लोको कॉलोनी के समीप एक टेंपो और पिकअप डीजे वाहन के बीच टक्कर में टेम्पो सवार युवती (करीब 22 वर्षीय) की मौत हो गयी. जबकि टेम्पो में सवार अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय बरकाकाना ओपी प्रभारी मन्टू चौधरी की दी
जिसके बाद तुरंत घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि मृतक युवती पतरातू साकुल निवासी थी, जो पतरातू से टेम्पो (संख्या JH24 F – 3027 ) में सवार होकर रामगढ आ रही थी. रामगढ़ की ओर से आ रहे एक पिकअप डीजे वाहन ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी. बरकाकाना पुलिस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए टेम्पो और पिकअप डीजे वाहन को जब्त कर थाने ले आई है.
