गया के शेरघाटी में एक गर्भवती नवविवाहिता की मौत हो गई । घटना के बाद ससुराल वाले जहाँ करंट लगने से विवाहिता की मौत की बात कर रहे है वहीं मृतक महिला के मायके वाले हत्या बता रहे है । घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव का बताया जा रहा है जहाँ एक गर्भवती नवविवाहिता की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मृतक महिला के ससुराल पक्ष का कहना है कि बिजली का करंट लगने की वजह से महिला की मौत हुई है ।इधर मृतक महिला के मायके वालों ने कहा है कि परिवार वालों ने दहेज को लेकर रिंकी की हत्या की है और मृतक महिला के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर से जुड़ा है।
मृतक महिला 19 वर्षीय रिंकी कुमारी पति विकास यादव निवासी गोपालपुर की मौत बिजली की कंरट की वजह से होने की बात सुनी गई थी।मृतज महिला रिंकी देवी के ससुराल पक्ष के अनुसार घटना तब घटी जब वह घर पर अकेल थी। आनन-फानन में घर वाले उसे लेजर अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर बेटी के ससुराल के गांव पहुंचे। मृतक रिंकी कुमारी के पिता जनार्दन कुमार यादव ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में ससुराल पक्ष के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया।
बताते चलें कि रिंकी कुमारी झारखंड राज्य के हंटरगंज थाना अंतर्गत काज कोसमही की रहने वाली है जिसकी शादी वर्ष 2021 में शेरघाटी प्रखंड के गोपालपुर निवासी विकास यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। मृतक महिला के पिता ने थाने में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी बेटी 6 माह की गर्भवती थी। घर से दहेज लाने का दबाव ससुराल पक्ष के द्वारा दिया जा रहा था। हमेशा प्रताड़ित किया भी जाता था।
उक्त मामले में शेरघाटी थाना के एसआई राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दहेज को लेकर हत्या किए जाने को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जिसको लेकर तफ्तीश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि करंट लगने से मौत हुई है या फिर हत्या कर दी गई है। फिलहाल मृतक महिला के ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार है।