Breaking
नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से एक राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन
रांचीः नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय में क्रियान्वयन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से एक राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में रांची विश्वविद्यालय के अलावा राज्य के विभिन्न विद्यालयों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया.नई शिक्षा नीति को विश्वविद्यालयों में कैसे लागू किया जाए इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से लगातार दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है. अपर शिक्षा सचिव केके खंडेलवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति को विभिन्न विश्वविद्यालयों में कैसे लागू की जाए इसको लेकर बैठकें की जा रही है. मल्टीपल एंट्री मल्टीप्ल एग्जिट को लागू करना वोकेशनल एप्टीट्यूट करना और कई ऐसी नीति न्यू एजुकेशन पॉलिसी में है जिस पर बैठक में विचार किया गया है. किस विश्वविद्यालय में क्या स्टेप लिए हैं इसकी जानकारी ली गई है.