जल्द हाईटेक होंगे झारखंड के सात पुलिस स्टेशन, किले जैसी होगी अभेद सुरक्षा

 

रांची: झारखंड पुलिस जवानों को आधुनिक हथियार और तकनीक से लैस करने के लिए किलाबंद थानों का निर्माण किया जायेगा. राज्य में 7 फोर्टिफाइड थानों का निर्माण पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से किया जा रहा है. इसके लिये निविदा की प्रकिया चल रही है. निविदा प्रकिया पूरी होने पर जल्द ही इसका निर्माण कराया जायेगा. इन थानों में किले की तर्ज पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि फोर्टिफाइड थानों में विशेष तरह के इंतजाम किए गए हैं. इन थानों में मॉर्डन कम्यूनिकेशन टूल लगाया जाएगा. इन थानों को सुरक्षा के मापदंडों का पालन करते हुए बनाया जा रहा है. सिमडेगा, जामताड़ा, धनबाद और रांची में सात थानों का निर्माण कराया जायेगा. सिमडेगा जिले के ओरगा, जामाताड़ा जिले के बागडेहरी, रांची के बरियातू और नगड़ी, धनबाद जिले के मनिडीह और हरिहरपुर और बोकारो जिले के सेक्टर- 4 थाना फोर्टिफाइड थाना बनाया जायेगा. सुरक्षा के मापदंडों का पालन करते हुए थानों को फोर्टिफाइड (किलाबंद) की तर्ज पर बनाया जाना है.

35.48 करोड़ की लागत से बनेंगे सात थाने
सिमडेगा, जामताड़ा, रांची, बोकारो और धनबाद में बनने वाले इस किलाबंद थाने के निर्माण में 35.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे. झारखंड पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन इन थानों का निर्माण कर रही है. साल भर में इन थानों का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा.