पानी, बिजली, अवैध खनन पर सरकार के ख़िलाफ़ भाजपा का 26 अप्रैल को चिरकुंडा में एक दिवसीय धरना

निरसा के चिरकुंडा टाउन हॉल में रविवार को भाजपा द्वारा प्रेसवार्ता किया गया। वार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह निरसा विधायक माननीय अपर्णा सेनगुप्ता जी ने राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन सरकार के ऊपर जमकर बरसी । विधायक ने वर्तमान सरकार पर पानी बिजली समस्या के साथ अवैध खनन के और बलात्कारी, हत्या , लूट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा राज्य में कोयले के अवैध खनन सरकार के इशारे पर हो रही है। विधायक ने कहा मुख्यमंत्री और उसके भाई सत्ता के आढ़ में कोयला और बालू का कारोबार में लीन है। राज्य सरकार को विकास या जन समस्यओं से कोई मतलब नही है। विधायक ने कहा भाजपा सरकार को जगाने की लिए पूरे प्रदेश में 26 अप्रैल को एक दिवसीय धरना देगी। जिसको लेकर चिरकुंडा सहित चौक से पदयात्रा कर चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय समीप एक दिवसीय धरना विधायक अपर्णा सेन गुप्ता के नेतृत्व में दिया जाएगा।