प्रदेश में पेयजल स्थिति को लेकर आज प्रातः निवास कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई।

 स्टाफ की कमी के लिए आउटसोर्स कर तथा अमले की अन्य व्यवस्था द्वारा पूर्ति करें। नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वोल्टेज की प्रॉब्लम के कारण पानी नही दें पाना ठीक नहीं है। विद्युत विभाग से समन्वय कर जल उपलब्ध कराएं। मेरे मन मे तकलीफ है कि लोगों को पानी समय पर नहीं मिल पा रहा, यह आपकी डयूटी है कोई समस्या हो तो समय पर अवगत कराएं।
लो प्रेशर बिजली के कारण टंकियों में पानी नहीं भर पाने जैसी समस्याओं और गैप्स को चिन्हित कर तत्काल समाधान किया जाये। आप इन निर्देशों पर पूरा वर्क आउट करे, एक्शन प्लान तैयार कर आज शाम तक मेरे समक्ष रखे।
आज शाम की बैठक में ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, ऊर्जा विकास के प्रमुख अधिकारी भी पूरा वर्क आउट कर आएं। अधिकारीगण मैदानी स्तर की केवल अच्छी पिक्चर ही नहीं दिखाएं, समस्याओं की भी जानकारी दें। समाधान करना और आवश्यक समन्वय कर हल निकालना हमारी जिम्मेदारी भी है और धर्म भी।