रांची // धुर्वा थाना कांड संख्या-177/21 दिनांक-06/10/21 धारा-379 भा द वि के अप्राथमिकी अभियुक्त बीरेंद्र नाथ महतो पिता -रमेश चंद्र महतो पता-बिंधीटांड थाना- सिल्ली (राँची) को माननीय न्यायालय से रिमांड पर धुर्वा थाना लाया गया जहां इनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार करते हुए,इनके निशानदेही पर इस कांड में चोरी हुई मोटरसाइकिल एवम मोबाइल की बरामदगी विधिवत किया गया।
