विधायक सरयू राय ने नहीं मांगी माफी, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोर्ट में शिकायत वाद किया दायर

 

जमशेदपुर : पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और उनके मंत्री कोषांग के 59 कर्मचारियों पर कोविड प्रोत्साहन राशि की अवैध तरीके से निकासी का आरोप लगाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता के द्वारा जिला न्यायालय में पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय के विरुद्ध शिकायत वाद दाखिल आज किया गया.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने सरयू राय को एक कानूनी नोटिस भी भेजा था जिसमें उनके द्वारा लगाये गये आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री से माफी मांगने की बात कही गई थी. नोटिस में यह भी कहा गया था कि यदि नोटिस मिलने के तीन दिनों के अंदर सरयू राय मंत्री बन्ना गुप्ता से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा. मंत्री का कोर्ट जाना इसी मामले की कानूनी कार्रवाई के पहलू से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि मंत्री बन्ना गुप्ता और उनके मंत्री कोषांग के 59 कर्मियों पर सरकार के संकल्प की भावना के विपरीत जाकर अवैध तरीके से कोविड प्रोत्साहन राशि की निकासी का आरोप विधायक सरयू राय ने लगाया था. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो पत्र लिखकर इस मामले में विभाग द्वारा जारी बिल की कॉपी संलग्न करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच कराए जाने की मांग की थी. बहरहाल मंत्री बन्ना के इस से इस मामले में नया मोड़ आ गया है. लोगों को प्रतीक्षा है कि इस मामले में सरयू राय अब कौन सा नया रुख अपनाते हैं.