रांची में एक्टिव हुआ सेल्समैन बनकर क्राइम करने वाला गैंग, फ्लैट में घुसकर महिला से छीनी ज्वेलरी

रांची. अगर आप रांची में रहते हैं तो जरा सावधान हो जाइए, वरना छोटी सी लापरवाही आपको और आपके पूरे परिवार को भारी पड़ सकती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों एक ऐसा शातिर गिरोह सक्रिय है जो घरों में अकेले रह रही महिला को निशाना बना रहा है. यह गिरोह घर में घुसकर कीमती जेवरात चुरा ले जाते हैं. खास बात ये है कि इस गिरोह के अपराधी बड़े बड़े कंपनियों के कर्मचारी बनकर आते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं.

इस गिरोह के सदस्य बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को अपने झांसे में लेकर घर में घुसते हैं और फिर बातों में उलझा कर घर में रखे कीमती सामान चुरा ले जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र का है जहां दो शातिर अपराधियों ने महिला को निशाना बनाते हुए घर में घुसकर कीमती जेवरात सहित कई चीजों की चोरी की घटना को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए.

बताया जाता है कि अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वो दिनदहाड़े घर में घुसने के बाद अकेली महिला को नशे वाला रुमाल सुंघा रहे हैं और उसे लूटकर फरार हो जा रहे है. ये घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के साइट पांच में घटी है. साइट पांच के क्वार्टर नंबर बी-2479 में रहने वाली किरण कुमारी को अज्ञात दो अपराधियों ने नशे वाला रुमाल सुंघाया और उनके 95 हजार के जेवरात लेकर फरार हो गए.

महिला ने बताया कि दोनों अपराधियों ने पहले मार्केटिंग कंपनी का सेल्समैन बन कर दरवाजा खुलवाया और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना को लेकर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना जब हुई उस वक़्त किरण कुमार अपने घर में बच्चों के साथ थी. किरण ने बताया कि घर में आए  दोनों शख्स की उम्र 28 वर्ष थी. जैसे ही किरण कुमारी ने दरवाजा खोला दोनों ने उनके मुंह पर एक सफेद रंग का रूमाल रख दिया जिसमें कुछ ठोस वस्तु भी थी, जिससे वो बेसुध हो गईं. फिर दोनों अपराधी उनके गले से चेन और कान का रिंग निकालकर फरार हो गए.

दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल भी देखने को मिल रहा है साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. इस घटना के बाद से कामकाज को लेकर बाहर रहने वाले घर के पुरुष भी चिंतित हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी हैं, इसलिए सभी सतर्कता बरतते नजर आ रहे हैं.