राजद नेता ने की Tej Pratap Yadav को बर्खास्त करने की मांग, मारपीट और प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

RJD के युवा नगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेज प्रताप पर उन्हें बंद कमरे में पीटने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 22 अप्रैल को तेजस्वी के इफ्तार पार्टी के दौरान राबड़ी आवास में तेज प्रताप यादव ने कमरे में बंद कर उन्हें बुरी तरह पीटा। उनका कहना है कि तेज प्रताप ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसके बाद उन्हें अपने साथ बैठाकर फोटो भी खींची और मुझे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कहा। राजद नेता ने लालू यादव के बड़े बेटे को पार्टी से बर्खास्त करने का अनुरोध किया है।

रामराज यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव और लालू यादव को गालियां भी दी है। हालांकि यह खुलासा किया है कि राजद नेता से तेजप्रताप यादव दरअसल इसलिए नाराज थे, क्योंकि उनका झुकाव तेजस्वी खेमे की तरफ अधिक था। पार्टी नेता ने कहा, ” उन्होंने पूर्व में मुझे धमकी भी दी थी कि उन्होंने कई अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। मैंने पार्टी अधिकारियों से उन्हें बर्खास्त करने का अनुरोध किया है, नहीं तो मैं प्राथमिकी दर्ज करूंगा। मुझे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से आश्वासन मिला है।”

वहीं तेज प्रताप यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने एक फोटो जारी की है। इसमें वो रामराज यादव के कंधे पर हाथ रखकर सहजता से बैठे हैं। फोटो जारी कर उन्होंने कहा है, ‘मैंने रामराज यादव को सम्मान दिया है। मेरे पास फोटो भी है। अगर उनके पास मारपीट की फोटो हैं तो वे जारी करें।’ तेज प्रताप ने कहा, ‘मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की है। वे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और सुनील सिंह के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं।’ इसी बीच कल रात तेजप्रताप ने ट्वीट किया था कि वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह उन्हें इस मामले में फंसा रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले को लालू यादव के दोनों बेटों के बीच एक बड़ी रार करार दिया जा रहा है। इस समय पार्टी अंदरूनी कलह से गुजर रही है, राष्ट्रीय जनता दल दो गुटों में विभाजित हो चुकी है।