कोरोना से जंग: 6-12 साल के बच्चों को लगेगी कोवाक्सिन, DCGI ने दी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

नई दिल्ली : देश में कोरोना से जंग लगातार जारी है। मास्क से लेकर टीकाकरण के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर दी है जिसके तहत ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(DCGI) ने 6-12 आयुवर्ग के लिए कोवाक्सिन (Covaxin) को अनुमति (EUA) दे दी है। कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है। कोरोना की चौथी लहर और बच्चों में बढ़ते संक्रमण के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा संकट स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर ही है। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी थी।