रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है. 7 जुलाई को दो सीट के लिए समय अवधि समाप्त हो रही है. महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में सत्ता दल की तरफ से गठबंधन में किसकी दावेदारी मजबूत होगी. सत्ता धारी दल की तरफ से आंकड़ों के आधार पर राज्यसभा की सीट पर जे एम एम ने अपना दावा जताया है.
विधानसभा के आंकड़ों में एक आंकड़ा घट गया
राज्यसभा चुनाव को लेकर जे एम एम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, कि जो विधानसभा के आंकड़े है उसमें से एक घट गया है, अब विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 80 है. उसमें जो जरूरत के वोट है, उससे ज्यादा हमारे ही दल में है. हम लोग सहयोगी दलों से बात करेंगे और हमेशा हम लोगों की इच्छा रहेगी कि राज्यसभा में हमारे दल से ही लोग जाएं. चुनाव के पूर्व भी इस बात पर हम लोगों ने सहमति जताई थी और इसी पर लोग निष्कर्ष तक पहुंच जाएंगे.