राजधानी दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग में यूक्रेन के मुद्दे पर भारत के रुख पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, हमारा रुख पहले से ही स्पष्ट है। हम तत्काल युद्ध विराम चाहते हैं। हम चाहते हैं कि बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर वापस लौटा जाए। उन्होंने कहा, जब एशिया में नियम-आधारित व्यवस्था को चुनौती दी जा रही थी, तो हमें यूरोपीय देशों से सलाह मिली- अधिक व्यापार करो। कम से कम हम यह सलाह किसी को नहीं दे रहे हैं।
विदेश मंत्री ने कहा, एक साल से भी कम समय पहले अफगानिस्तान को पूरी दुनिया ने अकेला छोड़ दिया था। यह सब अपने हितों और अपनी रुचियों का सही संतुलन खोजने के बारे में है। विभिन्न देशों के लिए प्राथमिकताएं अलग-अलग हैं।