जमशेदपुर के मुख्य हृदयस्थल साकची के मेन गोलचक्कर में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मुख्य हृदयस्थल साकची के मेन गोलचक्कर में आग लग गई. बताया जाता है कि गोलचक्कर को टाटा स्टील द्वारा घेर दिया गया है, जहां काफी कचरा जमा हो गया था. उसी बीच में बिजली का पोल और फव्वारा भी लगा था जहां अचानक से सुबह करीब सवा ग्यारह बजे आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई…