कलयुगी जीजा ने साली की मांग में सिंदूर भर फोटो किया वायरल, लड़के वालों ने तोड़ा रिश्ता
युवती ने कार्मिक नगर निवासी जीजा के खिलाफ महिला थाने में की शिकायत
धनबाद : सिरफिरे जीजा ने अपनी साली की शादी छोड़वाने के मकसद से साली की तस्वीर पर कंप्यूटर के जरिए मांग में सिंदूर भरकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फोटो देख लड़के वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने मंगलवार, 26 अप्रैल को महिला थाना, धनबाद में जीजा के खिलाफ लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है.
निरसा के तेतुलिया की रहने वाली पीड़िता सोनी कुमारी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि 8 साल पहले उसकी बड़ी बहन की शादी कार्मिक नगर, धनबाद निवासी संजय हाड़ी के साथ हुई थी. दोनों से दो छोटे बच्चे हैं. करीब 2 साल पहले संजय हाड़ी ने एक बच्चे की मां एक विधवा से दूसरी शादी रचा ली और उसके साथ रहने लगा. इसको लेकर बड़ी बहन और उसके पति संजय हाड़ी के बीच अनबन रहने लगी. एक साल से बड़ी बहन पति से अलग अपने मायके तेतुलिया में रह रही है.
साली पर जीजा की थी बुरी नजर
सोनी कुमारी ने बाताया कि जीजा संजय हाड़ी की उस पर बुरी नजर थी. इसी बीच परिवार वालों ने सोनी की शादी दूसरी जगह तय कर दी. जीजा को जब इसकी जानकारी हुई, तो वह बौखला गया और अपने साथ वाली सोनी कुमारी की फोटो लेकर कंप्यूटर के जरिए उसकी मांग में सिंदूर डालकर अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर दिया. इस फोटो पर जब सोनी के ससुराल वालों पर नजर पड़ी, तो उनलोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया. जीजा की इस हरकत से पत्नी, साली और सास में नाराजगी है. सोनी कुमारी ने महिला थाना से खुद के साथ बड़ी बहन को भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई है