बाघमारा खरखरी पंचायत से युवा शिक्षित एवं कर्मठ भावी मुखिया प्रत्याशी कुंदन रजक ने नामांकन करवाया

बाघमारा
खरखरी पंचायत से युवा शिक्षित एवं कर्मठ भावी मुखिया प्रत्याशी कुंदन रजक ने नामांकन करवाया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारे पंचायत के अपार समर्थन मुझे मिल रहा है, उससे जीत हमारे सुनिश्चित है और इस जीत के बाद जो 11 वर्षों में विकास कार्य पंचायत में नहीं हुआ, वह विकास कार्य हम 1 वर्षों के अंदर करने का वादा करते हैं।।