Bank Holidays In May 2022: अप्रैल महीना जल्द ही खत्म होने वाला है और मई माह में बैंक में होने वाले अवकाश के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पहले ही छुट्टियां घोषित कर चुका है. मई माह में बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों को लगातार अवकाश का मौका भी मिलेगा. मई माह की शुरुआत में बैंक चार दिन के लिए बंद रहेंगे. ऐसे में यदि आपका भी बैंक से जुड़ा हुआ कोई जरूरी काम है तो तत्काल निपटा लें क्योंकि चार दिन अवकाश होने पर आपका काम अधर में लटक सकता है. हालांकि छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है, जिसका उपयोग ग्राहक कर सकते हैं.
1 से 4 मई तक लगातार छुट्टी
RBI की ओर से जारी कैलेंडर में बताया गया है कि मई के पहले हफ्ते में 4 दिन की छुट्टियां होती हैं. मई दिवस के अवसर पर 1 मई को देशभर के बैंक बंद रहेंगे. इस दिन रविवार होने के साथ महाराष्ट्र दिवस भी है. साथ ही 2 मई को कई राज्यों में परशुराम जयंती की छुट्टी रहेगी. 3 और 4 मई को ईद-उल-फितर और बसवा जयंती (कर्नाटक) की छुट्टी होगी. ईद की छुट्टी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.
मई माह में अलग-अलग राज्यों में कुल 13 दिन बैंक अवकाश रहेगा. RBI की ओर से बैंक हॉलिडे की लिस्ट 4 आधार पर जारी की जाती है. यह सूची देश और राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर आधारित है.
यहां देखें मई माह में अवकाश की पूरी लिस्ट
1 मई 2022: मजदूर दिवस / महाराष्ट्र दिवस. देशभर में बैंक बंद. रविवार को भी अवकाश रहेगा.
2 मई 2022: महर्षि परशुराम जयंती, कई राज्यों में छुट्टी
3 मई 2022: ईद-उल-फितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई 2022: ईद-उल-फितर, (तेलंगाना)
9 मई 2022: गुरु रवींद्रनाथ जयंती, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा
14 मई 2022: दूसरे शनिवार को बैंकों में छुट्टी
16 मई 2022: बुद्ध पूर्णिमा
24 मई 2022: काजी नजरूल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई 2022: चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी