रांची: झारखंड में चल रहे बिजली संकट पर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर है. बुधवार को भाजपा ने राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों और अनुमंडलों में इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया. रांची में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश की अगुवाई में मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में सैकड़ों भाजपाई जुटे और बिजली संकट को लेकर राज्य सरकार से इस्तीफे की मांग करने लगे.
राज्य सरकार से करने लगे इस्तीफे की मांग
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने मौके पर कहा कि राज्य में बिजली कटौती अभूतपूर्व है. इसके लिए राज्य की ठेका-पट्टावाली सरकार जिम्मेदार है. इस सरकार का केवल एक ही मकसद है. किसी भी तरह से झारखंड की खनिज संपदा को लूटना. चुनाव के वक्त हेमंत सोरेन ने झूठा वादा किया था कि सरकार बनी तो 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. मुफ्त बिजली तो नहीं मिली, जनता को भीषण गर्मी में भी बिजली देखने के लिए तरसना पड़ रहा है. पिछले ढाई साल से राज्य में न बिजली का एक पोल लगा और न एक मीटर बिजली का तार. इस बीच राज्य सरकार से इस्तीफें की मांग करने लगे.