योगी के आदेश के बाद यूपी में धार्मिक स्‍थलों से हटे इतने लाउडस्‍पीकर

 

Up
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्ता दूसरी बार संभालने के बाद योगी आदित्‍यनाथ और सख्‍त हो गये हैं। उनकी सख्‍ती का असर हर तरफ देखा जा रहा है। उन्‍होंने धार्मिक स्‍थलों पर लगे लाउडस्‍पीकर को लेकर भी आदेश जारी किये थे। सभी को नोटिस दिया गया था। उसका असर भी देखा गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मंदिर-मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाये जा रहे हैं। अलाउद्दीनपुर की बड़ी मस्जिद और शिव मंदिर से सहमति से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर दी गई।

उत्तर प्रदेश के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल की शाम 4 बजे तक धार्मिक स्थलों से 10,923 लाउडस्पीकर उतारे गए। निर्धारित मानकों के अनुसार 35,221 की आवाज कम की गई।