नई दिल्ली : सात राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Diesel) पर VAT रेट घटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बयान पर राजनितिक घमासान मच गया है और तेल पर टैक्स के मसले पर देश में एक बड़ी बहस छिड़ गयी है. अधिकतर विपक्ष-शासित राज्यों ने प्रधानमंत्री के प्रस्ताव को ख़ारिज करते हुए केंद्र पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है. जबकि पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए आरोप लगाया है कि वो आम लोगों को टैक्स घटाकर बढ़ी हुई तेल की कीमतों से राहत नहीं देना चाहते.
