गैंगस्टर फहीम खान पेरोल पर 10 मई को पहुंचेगा वासेपुर, सुरक्षा कड़ी

 

छोटी बेटी की शादी में लेगा भाग, प्रिंस खान कई बार दे चुका है धमकी

वासेपुर में फ्लैग मार्च करती पुलिस

धनबाद : रांची के होटवार जेल में बंद गैंग्स ऑफ वासेपुर का सरगना फहीम खान 10 मई को 2 दिन के पेरोल पर अपने घर धनबाद के वासूपुर आ रहा है. वह अपनी छोटी बेटी जन्नत की शादी में भाग लेगा. इसे लेकर धनबाद पुलिस की टेंसन बढ़ गई है. टेंशन इसलिए कि 24 नवंबर को नन्हे हत्याकांड की जिम्‍मेवारी प्रिंस खान ने ली थी. तब से प्रिंस खान लोगों को कभी वीडिओ, तो कभी वाट्सएप मैसेज कर फहीम खान और उसके पूरे परिवार को मारने की धमकी देता रहता है. इधर, हाल में लगातार दो दिन 7 व 8 मई को वासेपुर में गोली चली थी. इसमें भी प्रिंस खान का नाम आ रहा है.

पुलि‍स चौकस, वासेपुर में फ्लैग मार्च
कोर्ट ने फहीम खान को बेटी की शादी में भाग लेने के लिए 10 और 11 मई के लिए पेरोल दिया है. अब पुलिस की जिम्मेवारी और बढ़ गई है कि फहीम को शादी के बाद किसी तरह सुरक्षित जेल भेजना है. इसको लेकर धनबाद पुलिस चौकस है. वासेपुर में लगातार फ्लेग मार्च हो रहा है. 9 मई की शाम भी बैंक मोड़ थाना प्रभारी की अगुवाई में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया.फहीम खान के घर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसएसपी ने खुद वहां जाकर निरीक्षण किया.

फहीम-प्रिंस के घर के बीच सड़क की बैरि‍केडिंग
फहीम खान और प्रिंस खान का घर एक ही मोहल्ले कमर मक़दूमी रोड में है. इसे देखते हुए दोनों के घर के बीच की सड़क को बैरि‍केडिंग कर बंद कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर वासेपुर में स्पेशल एक्शन फोर्स की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने कहा कि‍ फहीम खान के लिए वासेपुर में सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था की गई है.