झाविमो नेता रंजीत सिंह हत्याकांड के गवाह मुन्ना को प्रिंस खान दे रहा हत्या की धमकी

 

वाट्सएप मैसेज भेज कर कहा-गवाही नहीं देना, वरना जान से हाथ धो बैठोगे

कोर्ट में गवाह मुन्ना खान और अन्य

धनबाद
झाविमो नेता रंजीत सिंह हत्या कांड में गवाह मुन्ना खान को गैंग्सटर प्रिंस खान गवाही नहीं देने के लिए धमकी दे रहा है. सोमवार 9 मई को मुन्ना खान गवाही देने अदालत पहुंचे थे. अदालत में उन्होंने धमकी के बारे में बताया. मुन्ना खान झरिया निवासी झाविमो नेता रंजीत सिंह हत्या कांड का मुख्य गवाह है. उसने कहा कि प्रिंस खान ढाई साल से गवाही नहीं देने के लिए धमका रहा है. इसकी शिकायत बैंक मोड़ थाना में भी की है.

प्रिंस की गीदड़भभकी से डरनेवाले नहीं हैं: मुन्ना खान
रंजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी शूटर औरंगजेब और विक्की जेल में हैं. लगभग आधा दर्जन आरोपी फरार भी हैं. हत्याकांड में प्रिंस खान और उसका भाई गोपी खान भी नामजद अभियुक्त है. मीडिया से बात करते हुए मुन्ना खान ने कहा कि प्रिंस खान रंजीत हत्या कांड के मामले से हट जाने के लिए लगातार दवाब बना रहा है. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. उसने हाथ में हथियार लेकर अपने फोटो के साथ धमकी भरा मैसेज वाट्सएप पर भेजा. पुलिस से शिकायत की गई है. परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि उसने कहा कि प्रिंस खान की गीदड़ भभकी से वह डरने वाला नहीं है. सुरक्षा के सवाल पर कहा कि जब तक केस चल रहा है, प्रशासन की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.

मेरे परिवार को भी दी मार डालने की धमकी: संजय

वाट्सएप पर ऐसे आया मैसेज
रंजीत सिंह के बड़े भाई संजय सिंह ने बताया कि प्रिंस खान मुन्ना खान के अलावा उनके पूरे परिवार को भी जान मार देने की धमकी दे रहा है. परंतु प्रिंस की धमकी से वह डरने वाले नहीं हैं. केस चलेगा और फैसला कोर्ट से ही होगा. कोर्ट पर पूरा भरोसा है. बता दें कि अगस्त 2018 में रंजीत सिंह को कुसुंडा रेलवे फाटक के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. हत्या का आरोप प्रिंस खान पर लगा था. क्योंकि इसके पहले प्रिंस खान के गुर्गों द्वारा रंगदारी मांगी जा रही थी. हत्या के समय मुन्ना खान रंजीत के साथ था. इस तरह वह हत्याकांड का मुख्य गवाह है.