परिवार को भगवद्गीता से मिल रही विधायक से लड़ने की शक्ति
अनशन स्थल पर श्रीमद् भगवद्गीता पढ़ती सुनीति कुमारी
अनशन स्थल पर श्रीमद् भगवद्गीता पढ़ती सुनीति कुमारीधनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आतंक से परेशान चिटाही धाम के अशोक महतो का परिवार धनबाद (Dhanbad) के रणधीर वर्मा चौक पर अनशन पर डटा है. अशोक अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ तेज धूप में भी जमे हुए हैं. 9 मई को अनशन का छठवां दिन था. चौक पर भूखे-प्यासे बैठी अशोक की बेटी सुनीति कुमारी ने कहा कि रावण सबसे बड़ा शिव भक्त था. इसके बावजूद भगवान शिव ने उनका साथ दिया जो सत्य के साथ थे. उसी तरह अब बाघमारा में रावण का नाश होगा. हम राम के नाम को बचाएंगे, जिसकी आड़ में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो जनता के साथ अन्याय करते आ रहे हैं. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट विधायक की फितरत है. सुनीति कुमारी ने लगातार रिपोर्टर से बातचीत में कहा कि विधायक खुद को राम भक्त कहते हैं. यदि वे सही मयने में राम भक्त होते, सच्चे जनप्रतिनिधि होते तो हमारे माता-पिता के साथ गुंडागर्दी व मारपीट नहीं करते. हमारी दुकान को दबंगई दिखाकर बंद नहीं कराते. उनके आतंक से यह साबित हो चुका है कि वह जनप्रतिनिधि नहीं, जन विरोधी हैं.
सुनीति कुमारी अनशन स्थल पर अक्सर श्रीमद् भगवद्गीता पढ़ती रहती है. उसने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि इस पवित्र पुस्तक से ढुल्लू महतो के खिलाफ लड़ने की शक्ति मिल रही है. वह धरना स्थल पर प्रतिदिन गीता पढ़कर अपना आत्मविश्वास बढ़ा रही है. ताकि परिवार को ढुल्लू महतो के आतंक से निजात मिल सके .
