नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में कोविड-19 (Covid -19) महामारी के कारण दो साल बाद सोमवार को प्रत्यक्ष तरीके से परीक्षा आयोजित की गई. यह परीक्षा कम्पार्टमेंट (किसी विषय में उत्तीर्ण अंक हासिल न करने) वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई. डीयू के परीक्षा डीन डी एस रावत ने कहा कि सभी कॉलेजों में उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा ‘सुचारू’ से हुई जिनका कम्पार्टमेंट आया था. हालांकि विश्वविद्यालय के अधिकतर पाठ्यक्रमों के लिए 11 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी और सोमवार को कम्पार्टमेंट वाले विद्यार्थियों का इम्तिहान था.
रावत ने कहा, ‘‘परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं. ये परीक्षाएं उन विद्यार्थियों के लिए थी जिनका कम्पार्टमेंट आया था. हमने दो साल के अंतराल के बाद ‘ऑफलाइन’ परीक्षाएं आयोजित की हैं. लिहाज़ा, सावधानी से सभी तैयारियां की गई थीं. परीक्षा सुचारू रूप से हुई.” महामारी की वजह से डीयू को ‘ऑपन बुक एग्जामिनेशन’ (ओबीई) आयोजित करना पड़ा था,क्योंकि कॉलेज बंद थे. बहरहाल, सोमवार को आयोजित इम्तिहान देने के लिए कुछ ही विद्यार्थी पहुंचे.