बिहार में सुल्तानगंज से अगुआनी घाट पर बन रहे पुल के गिर जाने की चर्चा हो रही है। यह पुल को 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा लागत से तैयार किया जा रहा था, लेकिन पूरा बनने से पहले ही टूटकर गिर गया। इस पर केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पुल गिरने की वजह जाननी चाही, तो उनके सचिव (आईएएस अधिकारी) ने जो बात कही, उसे सुनकर गडकरी हैरान रह गए।
मंत्री के गले नहीं उतरा IAS का बेतुका जवाब
आईएएस अधिकारी ने गडकरी को निर्माणाधीन पुल के गिरने की वजह तेज आंधी बताई। आईएएस अधिकारी बोला कि, सर सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहा पुल आंधी की वजह से गिरा है। ये सुनकर मंत्री गडकरी ने कहा कि, ‘आप आईएएस होकर भी ऐसी बात कर रहे हैं। कोई इस तरह के स्पष्टीकरण पर विश्वास कैसे कर सकता है? मंत्री आगे बोले कि, पुल गिरने की वजहें कुछ गलतियां होंगी। जैसे कि उसे ठीक से न बनाया जाना29 अप्रैल को ढह गया था पुल का हिस्सा
मालूम हो कि, सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहे विशाल पुल का एक हिस्सा पिछले महीने 29 अप्रैल को ढह गया था। हालांकि, उस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई। इस पुल के गिरने की चर्चा चहुंओर होने लगी, क्योंकि यह प्रोजेक्ट तकरीबन 1710 करोड़ रुपए का है। इसका निर्माण 2014 में शुरू हुआ था और यह 2019 में ही पूरा होना था, लेकिन अभी भी यह पूरा नहीं हो पाया है।मंत्री गडकरी इसी की बात कर रहे थे।केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कही ये बातें
गडकरी ने कहा, ‘जो पुल गिरा, उसके बारे में सेक्रेटरी ने मुझे बताया कि सर तेज हवा और धुंध के कारण ऐसा हुआ। यह बात मेरे गले नहीं उतरी।’ गडकरी बोले कि ‘मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि हवा और धुंध के कारण पुल कैसे गिर सकता है? जरूर कुछ गलती हुई होगी जिससे यह पुल गिरा।’
