अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मरे एक इलाजरत ।

घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर सुबह के करीब 3: बजे की बताई जाती है।
#बरौनी/#बेगूसराय– 12 मई के अहले सुबह 3:00 बजे के करीब बेगूसराय की ओर जा रहे पलसर मोटरसाइकिल संख्या बि आर 09 ए एफ 9128 दिसकवर को बेगूसराय निवासी अमन कुमार एवं संजय कुमार को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से ठोकर मार दी। जिस कारण मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पाते ही फुलवरिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने सदलवल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को तत्क्षण इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया। लेकिन इस क्रम में अमन कुमार की मृत्यु इलाज क्रम में जाने से पूर्व ही हो गई जबकि संजय कुमार निजी क्लीनिक में जीवन और मृत्यु से जूझ रहा है।
घटना सुबह के 3:00 बजे के करीब फुलवरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 बगराहाडीह चौक की बताई जाती है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक और घायल के परिजनों को दी।
सनद रहे कि गौरा पेट्रोल पंप से लेकर मोती चौक बरौनी तक आए दिन हो रही वाहन दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगों की जाने जा चुकी है। घटना होने पर संबंधित थाना पुलिस अपनी जवाबदेही निभाते हुए घायलों को इलाज हेतु क्लिनिको में भर्ती करवा देते हैं। परंतु आए दिन हो रही वाहन दुर्घटनाओं पर कोई भी इस पर जवाबदेही लेने को तैयार क्यों नहीं है। हॉस्पिटल में अमन की मौत पर टाउन थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिजनों को सौंप दी है।