दिल्ली : आज कमला मार्केट और चांदनी महल इलाके में चलेगा MCD का बुलडोज़र

नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी के बुलडोजर पर राजनीति गरमाई हुई है. इसको लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. वहीं इस बीच, दिल्ली के कमला मार्केट एरिया और चांदनी महल इलाके में आज एमसीडी का बुलडोजर चलेगा. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान जेसीबी के साथ भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती रहेगी. हाल ही में दिल्ली के मंगोलपुरी में एमसीडी का आज बुलडोजर पहुंचा था. वहां पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मस्जिद के आसपास तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.