रामपुर में सपा नेता आजम खां के जौहर विश्वविद्यालय में सरकारी संपत्ति, शत्रु संपत्ति व किसानों की जमीन को कब्जाने के आरोपों में दर्ज मामलों की जांच के लिए बृहस्पतिवार को भी ईडी की टीम जौहर विवि पहुंच गई है। फिलहाल टीम जौहर विवि परिसर के निकट ही बने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गेस्ट हाउस में है और राजस्व टीम के सदस्यों के साथ चर्चा कर रही है।
सपा नेता आजम खां के खिलाफ शत्रु संपत्ति, किसानों की जमीन, नदी की जमीन, चकरोड की जमीन आदि पर कब्जा करने के आरोप में मुकदमे दर्ज हुए थे। जिसके बाद ईडी ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसके लिए ईडी ने जिला प्रशासन से कुछ बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी थी, जो कि प्रशासन ने जुलाई 2021 में उपलब्ध करवा दी थी।
इसके बाद बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रामपुर आ गई। पांच सदस्यीय ईडी की टीम ने स्थानीय राजस्व प्रशासन की टीम के साथ जौहर विवि में मौजूद किसानों की जमीनों, चकरोडों की जमीनों, शत्रु संपत्ति संबंधित जमीनों की जांच व सत्यापन किया।
बुधवार को सुबह 11 बजे ईडी की टीम जौहर विवि पहुंची थी और करीब नौ घंटे तक जांच व सत्यापन का कार्य किया गया था, जिस कारण रात हो गई थी। बुधवार को ईडी की जांच पूरी नहीं हो सकी जिसके चलते ईडी की टीम रामपुर ही रूक गई और अब आज (बृहस्पतिवार) को एक बार फिर ईडी की टीम ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
फिलहाल टीम जौहर विवि के निकट बने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गेस्ट हाउस में है और राजस्व प्रशासन के कर्मियों से चर्चा कर रही है। इसके बाद जौहर विवि परिसर में स्थित जमीनों का सत्यापन व जांच की जाएगी।
