घोटाले की फाइल जलाने के लिए विश्वेश्वरैया भवन लगाई गई आग, पूर्व आईपीएस का सनसनीखेज आरोप, राज्यपाल से शिकायत

पटना. प्रशासनिक कामकाज के लिहाज से बिहार के सबसे बड़े सरकारी भवनों में एक विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार को लगी भीषण आग को लेकर अब एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बड़ा आरोप लगाया है. सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी का कहना है कि विश्वेश्वरैया भवन में सुनियोजित षडयंत्र के तहत आग लगाई गई. आग लगाने वालों ने घोटाले की फाइल को जलाने के मकसद से भवन में आग लगाई और सबूतों को जलाकर खाक कर दिया.