कोलकाता पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग विंग ने आज जादवपुर, श्यामपुकुर और बेहाला थाना इन तीन केंद्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

‘समर्पण’, कोलकाता पुलिस की स्वैच्छिक रक्तदान पहल। कोलकाता पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग विंग ने आज जादवपुर, श्यामपुकुर और बेहाला थाना इन तीन केंद्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। तीन थानों के पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान साथ में एक किन्नर ने भी किया रक्तदान कुल 144 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। माननीय नगरपाल श्री Vinit Kumar Goel जी ने हर सेंटर का दौरा किया, रक्तदाताओं से मुलाकात कर उन्हें प्रेरित किया। रक्त की मांग को पूरा करने के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा।
उत्सर्ग’, कोलकाता पुलिस की स्वैच्छिक रक्तदान पहल। कम्युनिटी पुलिसिंग विंग द्वारा आज शहर के तीन अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए। जादवपुर पीएस श्यामपुकुर पीएस और बेहाला पीएस के पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। आज कुल 144 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जादवपुर में शिविर में प्रतिभागियों में से एक ट्रांसजेंडर था। कोलकाता पुलिस के माननीय आयुक्त, श्री विनीत कुमार गोयल ने दानदाताओं से मुलाकात की और इस महान कार्य में उनकी भागीदारी के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और धन्यवाद दिया। आगे चलकर रक्त की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।