सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के 4 प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. जिले में मतदान का प्रतिशत लगभग 73.8 फ़ीसदी रहा. पहले चरण में इचागढ़ प्रखंड में 78.1%, कुकड़ू प्रखंड में 72.3%, नीमडीह प्रखंड में 74.9%, और चांडिल प्रखंड में 70.7% मतदान हुआ. चांडिल प्रखंड के 2 बूथ, बूथ संख्या 76 और 77 में पंचायत समिति सदस्य के लिए प्राप्त मत पत्र दुमका जिले का होने के कारण उपायुक्त ने चुनाव आयोग से पुनर्मतदान करने हेतु अनुशंसा करने की बात कही है….
