टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुराने टिकट काउंटर में शनिवार दोपहर एक यात्री से महिला टिकट क्लर्क ने बदसलूकी

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुराने टिकट काउंटर में शनिवार दोपहर एक यात्री से महिला टिकट क्लर्क ने बदसलूकी की. जब यात्री ने इसका विरोध किया तो महिला अपशब्दों का प्रयोग करने लगी. यात्री ने अपने मान सम्मान को देखते हुए वहां से खिसकने में ही भलाई समझी. उसके बाद यात्री स्टेशन डायरेक्टर के पास पहुंच गए. सूचना पाकर डायरेक्टर रघुवंश कुमार ने यात्री की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की और महिला क्लर्क को फटकार लगाई….