देवघर: मतदान की समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर कॉलेज स्तिथ डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने देवघर, देवीपुर व मोहनपुर प्रखंड हेतु बनाये गए सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया.इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रथम चरण का मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ….
