प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा की बातचीन काफी व्यापक होगी। इस दौरान जल विद्युत और संपर्क के अलावा कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर रहेगा।यह पूछे जाने पर कि क्या सीमा विवाद पर भी बात होगी, उन्होंने कहा कि भारत का हमेशा मानना रहा है कि द्विपक्षीय बातचीत के माध्यम से ही ऐसे मसलों का हल निकाला जा सकता है। बिना राजनीति के गंभीरता से इन मुद्दों पर बात होनी चाहिए। बुद्ध पूर्णिमा पर मोदी एक दिन की यात्रा पर लुंबिनी जाएंगे। 2014 के बाद से यह प्रधानमंत्री की पांचवीं नेपाल यात्रा होगी।
