रांची : भाजपा सांसद निशिकांत दूबे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर खासे आक्रामक हैं। चुनाव आयोग की संभावित कार्रवाई से लेकर सीएम हेमंत के करीबियों को वो लगातार भ्रष्टाचार के मसले पर घेर रहे हैं। साथ ही नए-नए खुलासे भी कर रहे हैं। बीते दिन हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस करने का दावा करने के बाद आज उन्होंने भ्रष्टाचार के संगीन आरोपाें में घिरी आइएएस पूजा सिंघल मामले में फिर से एक पर एक कई ट्वीट कर सियासी भूचाल ला दिया।
प्रवर्तन निदेशालय, ED के हत्थे चढ़ीं पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार को आगे करते हुए निशिकांत दूबे ने कहा कि सुमन कुमार ने स्वीकार किया है कि उसके पास से बरामद करीब 19 करोड़ रुपये में से कुछ पैसे पूजा सिंघल के हैं। तो क्या बाकी पैसे कहीं राजा के तो नहीं। जो जिला खनन पदाधिकारियों ने भेजा? इसके साथ ही निशिकांत ने एक चौंकाने वाला दावा भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- प्रेम भइया लंदन भागने की फिराक में हैं। जबकि चौबे भैया को दिल्ली में मैनेज करना है।
निशिकांत दूबे ने अपने अगले ट्वीट में झारखंड हाई कोर्ट में आज हुई हेमंत सोरेन और उनके करीबियों का काला धन शेल कंपनियों में लगाने वाली याचिका की सुनवाई पर किया। उन्हाेंने कहा कि अब मंगलवार, 17 मई को माननीय उच्च न्यायालय झारखंड का रुख झारखंड में राज्यसभा चुनाव में महागठबंधन UPA का उम्मीदवार तय करेगा। हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल की ओर इशारा करते हुए भाजपा सांसद ने लिखा- यदि उच्च न्यायालय इस मामले में कुछ राहत देगा, तो दिल्ली के वकील साहब राज्यसभा जाएंगे। यदि हाई कोर्ट से हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली, तो मैनेज करना काम है
इधर, खान और उद्योग विभाग की सचिव आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के निलंबन को मुद्दा बनाते हुए निशिकांत दूबे ने कहा कि पूजा हुई सस्पेंड, अब राज्य सरकार का भी किया जाए दी एंड। इस मामले को आगे बढ़ाते हुए निशिकांत ने आगे लिखा कि पूजा सिंघल जी और सीए सुमन कुमार के मोबाइल व पूछताछ से किसी झारखंड राजा के लिए पैसा पहुंचाने, पैसा कलेक्ट करने, उसके लिए हवाला करने का जिक्र आ रहा है। राजशाही खत्म होने के बाद यह नया राजा कौन है? राजा ने तो झारखंड का सबकुछ नीलामी पर डाल दिया है?
बीते दिन हेमंत सोरेन ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो ऐसा जवाब देंगे जैसा यूक्रेन ने रूस को दिया है। इसके जवाब में भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि वे जेएमएम को ऐसा जवाब देंगे जैसा जवाब भारत पाकिस्तान को देते आया है। बहरहाल सियासी घमासान के बीच भाजपा और झामुमो में तल्खी बढ़ती जा रही है। झारखंड के राजनीतिक हालात विस्फोटक बनते जा रहे हैं। कभी भी किसी बड़े टकराव की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। कड़वाहट का आलम यह है कि झामुमो के कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। इस बीच झामुमो का आरोप है कि बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने में जुटी है।
हेमंत सोरेन पर हमलावर निशिकांत दूबे को झटका… पत्नी अनामिका गौतम को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
