पथरागोडा से लेकर विनोद बिहारी चौक के मुख्य सड़क पर जलजमाव

 

भूली—— सिटी स्कूल से लेकर विनोद बिहारी चौक के मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से आने जाने वाले छोटे से बड़े वाहन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह मुख्य सड़क जो भूली सीटी स्कूल होते हुए विनोद बिहारी चौक होते हुए वरवडडा में एन एच २ में मिलती है। वही वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रत्याशी सह समाजसेवी जितेन्द्र कुमार ने पथरागोडा के प्रवेश स्थल की जल जमाव की समस्या को उठाते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम और पी एच डी विभाग से मांग की है कि सड़क जो जर्जर स्थिति में हो गई है। और जगह जगह गड्ढे हैं बन गए हैं। अविलंब मरम्मत कार्य हो। गड्ढे के कारण रोज दुर्घटना हो रही है क्षेत्र की जनता अस्त व्यस्त हो गई है। जितेन्द्र कुमार ने कहा अविलंब मरम्मत कार्य हो ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके। मांग करने वाले में गोलटू महतो, हराधन महतो, मनोज महतो, छोटू महतो, मनीलाल महतो, प्रवीण कुमार सिंह, चांदनी खातुन, नीलम शर्मा ,राखी शर्मा मुखलाल भगत सुलोचना देवी राजेन्द्र यादव रणजीत सिंह इत्यादि शामिल है।