पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा को दी श्रद्धांजलि

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि पर सोमवार को कंकड़बाग में मंजू कुमारी सिन्हा स्मृति पार्क जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाकर कविराज रामलखन सिंह स्मृति पार्क में अपने पिता अमर स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह, माता स्व. परमेश्वरी देवी और धर्मपत्नी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार और पुत्र निशांत कुमार समेत परिवार के सदस्यों ने भी स्व. सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।