डी. बी. कॉलेज, जयनगर गेट के सामने मां जानकी साइबर कैफे का शुभारंभ ।

उद्धघाटन डी. बी. कॉलेज जयनगर के प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार और छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।
उद्धघाटन कर्ता डॉ० नंद कुमार ने कहा महाविद्यालय के बगल में साइबर खुलने से काफी अच्छा हुआ अब महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं इधर उधर भटकना नही पड़ेगा ।
वहीं अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा कि इस महाविद्यालय में काफी दूर दराज के छात्र/छात्राएं भी आते हैं जो काफी ज्यादा इधर उधर भटक जाते थे और उनका समय और काम बर्बाद हो जाता था लेकिन अब छात्रों का काम और समय खराब नही होगा यह साइबर खुलने से। ‘हम माँ जानकी साइबर के व्यवस्थापक को धन्यवाद और शुभकामनाएं देते हैं ।
व्यवस्थापक कृष्णा पंडित ने कहा कि आज पास और इस क्षेत्र के साइबर छात्र/छात्राओं से काफी ज्यादा रुपैया फीस के नाम पर उगाही करती थी लेकिन हम काफी कम न्यूनतम चार्ज में अच्छा से अच्छा काम कर के देंगे ये हमारा मकसद और वादा है ।
मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह, एमएसयू के महाविद्यालय प्रभारी गोपाल सिंह, शशि सिंह, राजेश यादव, अर्जुन झा, अमित भंडारी,चन्दन पंडित, रामदयाल दास, अरुण राम, रंजन पासवान एवं काफी ज्यादा के संखया में लोग मौजूद थे ।