तेज आंधी और बारिश से लोदना में घर पर पेड़ गिरने से तीन लोग दबे, बच्ची की मौत

 

कई इलाके में घर और दुकान के उड़े छज्जे, बिजली के पोल और तार गिरे

पेड़ के नीचे दबे लोगों को निकालते स्थानीय लोग
पेड़ के नीचे दबे लोगों को निकालते स्थानीय लोग

धनबाद
कोयलांचल में 14 मई शनिवार शाम को करीब 5:00 बजे आधे घंटे की तेज आंधी और बारिश कहर बन कर टूटी. आंधी से कई जगह बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए, बिजली के तार टूट गए और कई घर – दुकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. लोदना वाई क्वार्टर में आंधी से बीसीसीएल कर्मी महिला रेखा देवी के घर पर पीपल का बड़ा पेड़ गिर गया, जिसमें तीन लोग नीचे दब गए. तीनों गंभीर रूप से घायल को जेलगोड़ा अस्पताल से धनबाद सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां एक 7 वर्षीय बच्ची अनन्या कुमारी की मौत हो गई. दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है

झरिया में पेड़ गिरने से तार और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों के अनुसार पेड़ गिरने की आवाज सुनकर जब लोग दौड़े. पता चला कि तीन लोग पेड़ के नीचे दबे हुए हैं. वे चिल्ला रहे थे. किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया. तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बीसीसीएल के जेलगोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झरिया के धर्मशाला रोड और थाना मोड में भी पेड़ गिरने से तार और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं. कई दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

बिजली आने की संभावना नहीं
केंदुआडीह में लगभग एक दर्जन घर और दुकान के छज्जे उड़ गए. पेड़ वाहन और घर पर गिर गए हैं. इसके अलावा भी कई जगह जोरदार आंधी-पानी से क्षति की आशंका हैं. धनबाद के कई इलाके में ब्लैकआउट हो गया है. शनिवार की रात तक बिजली नहीं आने की संभावना है.