मुखिया बनने पर पंचायत का करेंगे सर्वांगीण विकास
बाघमारा प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर मैं त्रिस्तरीय पंचायत में मुखिया प्रत्याशी अपने चुनावी क्षेत्र में सघन दौरा कर रहे है।बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत मुखिया प्रत्याशी मो ईनायत हुसैन अपने पंचायत में चुनावी क्षेत्र में जोर शोर के साथ दौरा कर रहे है।चुनावी दौरा के दौरान दर्जनों समर्थक के साथ बाइक रैली निकालकर अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया
मुखिया प्रत्याशी ने मो ईनायत हुसैन ने चुनावी दौरा के दौरान कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास का लक्ष्य उन्होंने रखा है।पंचायत में आज जो। ही समस्या है उसे वह दूर करेंगे। तथा अपने क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति को बढ़ावा देने की भी बात कही तथा गरीबों की लड़कियों की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कराने की बात कहीं। तथा उन्होंने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के सभी योग्य लोगो को लाभ दिलाएंगे।मुखिया के रूप में अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो पंचायत की सभी समस्याएं दूर करेंगे।पानी की समस्या से निजात के लिये जल नल योजना हर स्थान पर लगाएंगे।उनका सोच शिक्षा,आवास योजना,पेंशन योजना,राशन कार्ड योजना जैसे सभी योजनाओ को धरातल में उतार प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाना है।
मुखिया प्रत्याशी ने कहा उनका चुनाव चिन्ह बल्लेबाज छाप है।इस छाप ओर जनता अपना बहुमूल्य वोट दे,यह अपील करते है।पंचायत के जनता सोच समझ कर पढ़े लिखे प्रत्याशी को चुने।वह पंचायत के जनता के के विश्वास पर खरा उतरेंगे।
बाइट — मो ईनायत हुसैन रघुनाथपुर पंचायत मुखिया)V Bharat News रिपोर्ट :- विश्वजीत सिन्हा कैमरामैन राजकुमार सिंह