पिकअप ने बच्ची को कुचला तो भीड़ ने गाड़ी समेत ड्राइवर को जलाया !

पहले पिकअप वाहन के ड्राइवर को जमकर पीटा और उसके वाहन में आग लगा दी. इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो ड्राइवर को उठाकर आग में फेंक दिया.

आलीराजपुर में एक पिकअप वेन ने 8 साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई करते हुए पिकअप में आग लगा दी, फिर ड्राइवर को भी उसी आग में फेंक दिया। बुरी तरह झुलसे ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग ड्राइवर से मारपीट करते और वाहन में आग लगाते दिख रहे हैं।

क्या है मामला
घटना अलीराजपुर जिले के भाबरा थाने के गांव छोटी पोल की है. जहां शुक्रवार शाम में करीब 7 बजे के करीब एक पिकअप वाहन ने 8 साल की बच्ची को रौंद दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने पहले पिकअप वाहन के ड्राइवर को जमकर पीटा और उसके वाहन में आग लगा दी. इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो ड्राइवर को उठाकर आग में फेंक दिया.

 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को भाबरा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गुजरात के दाहोद रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ड्राइवर की पहचान जामली जोबट निवासी मगन सिंह के रूप में हुई है. मगन सिंह अपने परिवार में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था और उसकी पत्नी, तीन छोटे बच्चे और बूढ़े माता-पिता बेसहारा हो गए हैं.