झरिया बस्ता कोला क्षेत्र संख्या 9 अंतर्गत सी के डब्ल्यू साइडिंग में शनिवार को लगभग 5:00 बजे आंधी व पानी के चपेट में आने से करोड़ों की लागत से बनी सीएचपी मशीन के सीलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर नीचे जमीन पर धराशाई हो गई। साथ ही क्षेत्र में कई दर्जनों पेड़ पौधे आंधी के चपेट में आने से टूट कर जमीन पर गिर गई जिसके चपेट में कई हाईटेंशन बिजली पॉल भी आ गया और वह भी जमीन पर धराशाई हो गया जिसके चलते पूरे क्षेत्र मैं बिजली गुल हो गई वहीं बिजली से जुड़े उत्पादन भी प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है। आंधी के चपेट में कई मकाने भी क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि गनीमत यह रही की किसी भी व्यक्ति के हताहत नहीं हुई।
वही साइडिंग में कार्यरत पेलोडर ऑपरेटर कृष्णा निषाद हेल्पर मोहित कुमार बरनवाल को कार्य के दौरान सीएसपी मशीन के गिरने से हल्की-फुल्की चोटे भी आई है पे लोडर का शीशा टूटने से शीशे का टुकड़ा ऑपरेटर व हेल्पर को शरीर में कई जगह जख्म कर दिया जिसे आनन फानन में इलाज के लिए भेजा गया।
