google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingबिहार

औरंगाबाद में बारातियों से भरी कार पुल के नीचे जा गिरी, हादसे में सवार पलामू के 5 युवाओं की मौत

 

औरंगाबाद : औरंगाबाद के लिए आज की सुबह बड़ी मनहूस साबित हुई है. नवीनगर प्रखंड के कररबार नदी पर बने पुल से टकराकर बारातियों से भरी एक कार नीचे जा गिरी.इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए नबीनगर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया है.
यह दुर्घटना रविवार तड़के की है. मारे गए सभी लोग झारखंड के छतरपुर के रहनेवाले थे. दरअसल, पलामू जिले के सोनुआटांड़ गांव से भगवान साहू के बेटे प्रकाश कुमार की बारात औरंगाबाद आई हुई थी. औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत के बाघी गांव में यह शादी हुई है. शादी समारोह हो जाने के बाद एक कार पर सवार होकर 7 बाराती पलामू लौट रहे थे. लौटने के दौरान कार कररबार नदी के पुल पर रेलिंग से टकरा गई. फिर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी.
इस हादसे में 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतकों में सभी युवकों की औसतन उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है. सभी मृतक झारखंड के छतरपुर के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार, चंद्रदीप राम के पुत्र अभय कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र अक्षय कुमार, प्रदीप गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार और संजय चंद्रवंशी के पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायलों के नाम गुंजन कुमार और मुकेश कुमार हैं.
इधर हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ 5 युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button
Close