त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के प्रथम चरण के मतगणना के मद्देनजर मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के उपरांत 17 मई को होने वाले मतगणना के मद्देनजर रविवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में सामान्य प्रेक्षक श्री जय किशोर प्रसाद व वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा की उपस्थिति में मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
*इस दौरान उप निर्वाचन पदधिकारी (पंचायत) सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।