google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingरांची

आईएएस पूजा सिंघल मामले में अब भूचाल आना तय, केजरीवाल-अभिषेक झा ने बताए टॉप सीक्रेट!

 

रांची : भ्रष्‍टाचार के संगीन आरोपों में घिरी झारखंड की खान, उद्योग सचिव आइएएस पूजा सिंघल मामले में अब कुछ बड़ा होना तय है। जो शासन-प्रशासन और झारखंड के लोगों को हिलाकर रख देगा। केंद्रीय सतर्कता एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय के सामने हेमंत सोरेन के करीबी रहे रवि केजरीवाल और पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के ताबड़तोड़ खुलासे से ऐसा लग रहा है कि सफेदपोशों का बचना वाकई मुश्किल है। ईडी के सूत्रों की मानें तो झामुमो के पूर्व खजांची रवि केजरीवाल ने पूछताछ में पार्टी का पूरा खजाना और उसका तरह-तरह का ब्‍योरा उपलब्‍ध कराया है। झामुमो को मिलने वाले चंदे के बारे में भी उसने बताया.
ईडी को संभवत: बड़े राजदार रवि केजरीवाल ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन परिवार के कारोबार खनिज पट्टा, जमीन, मकान के अलावा सभी चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी है। उसने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी अमित अग्रवाल की पोल भी खोली है। पूजा सिंघल व चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब सरकार के बड़े अधिकारी भी ईडी के निशाने पर हैं। बहरहाल, मनरेगा से मनी लांड्रिंग तक होते-होते अब ईडी की जांच अवैध खनन के काला कारोबार तक आ पहुंची है। संभव है कि अगले एक-दो दिनों में प्रवर्तन निदेशालय कोई हड़कंप मचा देने वाली कार्रवाई करे।

Related Articles

Back to top button
Close