धनबाद : सोमवार को नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में सोमवार से 6 दिवसीय समर कैम्प का उदघाटन विधायक राज सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस 6 दिवसीय समर कैम्प में बच्चों के लिए जुम्बा, फन एक्टिविटीज, टेबल मैनर्स, म्यूज़िक, गेम्स ,योगा , पेंटिंग आदि का आयोजन किया गया है।सोमवार को कैम्प के पहले दिन ऑटिज़्म एवम मंद बुद्धि बच्चो के लिए वाटर थेरैपी हेतु स्विमिंग पूल का उद्घाटन भी किया जिसका उपयोग कर बच्चों में बुद्धि स्तर ऊंचा होगा तथा विकास में सहायता होगी।पूरे धनबाद में दिव्यांग बच्चों के लिए वाटर थेरैपी पहला कदम स्कूल में प्रथम प्रयास होगा जो सराहनीय कदम है। राज सिन्हा ने स्कूल सचिव अनिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज शहर में सामान्य बच्चों के लिए बहुत से समर केम्प देखने को मिल रहे है पर पहला कदम द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन का प्रयास काबिले तारीफ है।प्रतिदिन बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल में नई नई मनोरंजन और व्यवहारिक गतिविधियों का उद्देश्य इन बच्चों की सीखने के माहौल को बढ़ावा देना है जो कि बच्चों के विकास पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव डालते है।
आज बच्चों ने चिलचिलाती गर्मी को मात देते हुए स्विमिंग पूल में काफी मस्ती की तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ उठाया। सचिव अनिता अगरवाल ने कहा कि शहर का कोई भी दिव्यांग बच्चा इस कैम्प का हिस्सा बन लुत्फ उठा सकता है। 6 दिवसीय कैम्प में बच्चो के बीच प्रतिदिन प्रतियोगिता भी कराई जाएगी जिससे खेल भावना के साथ अनुशासन और समग्र विकास में मदद मिलेगी। पढ़ाई के बाद बच्चों को समर कैम्प नई ऊर्जा का संचार करता है।