भूली — भूली बाबा साहब अंबेडकर चोक बुधनी हटिया के मैदान में नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा महामानव तथागत गौतम बुद्ध की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में धनबाद नगर अध्यक्ष कांग्रेश केंद्रीय सचिव राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन वैभव सिन्हा, डॉ. बालेश्वर कुशवाहा, लाल बाबू सिंह, विकास कुमार,डॉ सुष्मिता, पी.बी.सिंह ने शयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर प्रज्वलित कर भगवान बुद्ध की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन कुमार तथा मंच संचालन प्रमोद पासवान तथा वार्ड नंबर 16 के पूर्व पार्षद रंजीत कुमार के द्वारा किया गया. तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों मीडिया प्रतिनिधि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.वही डॉ. बालेश्वर कुशवाहा ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध को वैज्ञानिक सोच वाला महामानव, दुनिया में अमन-चैन,शांति लाने का एक महान प्रतीक महामानव बुद्ध दुनिया के सबसे बड़े दार्शनिक थे उनके महानतम विचार को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ में हर साल उनका जन्मदिन मनाया जाता है। मुख्य वक्ता के रुप में पधारे लाल बाबू सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया महामानव बुद्ध दुनिया के प्रथम गुरु , अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व विख्यात दुनिया के सबसे बड़ा दार्शनिक कहे जाने वाले विश्व गुरु के दर्जा पाने वाले महामानव तथागत गौतम बुद्ध जो विश्व शांति दूत शाक्यमुनि के नाम से जाने जाते हैं । अतिथि के रुप में पधारे डॉक्टर विकास कुमार ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति मानवता पर आधारित है और डॉक्टर सुष्मिता ने कहा भगवान बुध के नजरों में सभी मानव एक समान हैं यदि कोई बड़ा या छोटा बनना चाहते हैं तो कर्म के आधार पर बनते हैं। मौके पर नागरिक संघर्ष मोर्चा के प्रमोद पासवान,अमरजित पासवान,उमेश्वर झा,अजय पासवान,धनबाद जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अनुज चौहान,अरुण दास,राजेश गिरी,प्रेम निसाद,रेखा शर्मा,रोशन कुमार, इंद्रभूषण कुशवाहा,रामजी कुशवाहा , संजय कुमार,बहादुर महतो, इंदु देबी, पुष्पा देबी, उषा देबी, कुंदनि देबी,नागिन पासवान, जनता बीपी, कैलाश गुप्ता,मनमोहन सिंह, उपनद कुशवाहा आदि उपस्थित थी।