धनबाद में टमाटर 80 रु. किलो, एक दिन में 20 रुपए उछला
घरों के बजट की रखवाली रामभरोसे, समझ नहीं आ रहा किस खर्च में करें कटौती
पुलिस लाइन में आलू-प्याज की दुकान और ग्राहक
धनबाद
पिछले एक महीने से सब्जियों ने घर का बजट बिगाड़ रखा है. आलू को तो सब्जियों का राजा माना जाता है. जबकि प्याज को गरीबों का साथी. लेकिन राजा के तेवर चढ़े हुए हैं तो साथी दूर छिटक रहा है. दो माह पहले 12 से 14 प्रति किलो बिक रहा आलू 25 से 27 रुपये तक छलांग लगा चुका है. प्याज 18 से 20 रुपये प्रति किलो तक बिका था, जो अब 25 रुपये में बिकने को तैयार नहीं. खुदरा में तो 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. कल तक 60 रुपये किलो बिक रहा टमाटर अब 20 रुपये की छलांग लगा कर 80 रुपये तक पहुंच गया है.आलू बंगाल से नहीं आ रहा, टमाटर की पैदावार कम
पुलिसलाइन में आलू- प्याज विक्रेता उज्जवल सेन बताते हैं कि 2 माह पहले सफेद आलू 14 रुपये बिक रहा था. वह अब 20 रुपये और लाल आलू 20 से 25 हो गया. टमाटर एक ही दिन में 20 रुपये ज्यादा मूल्य पर बिकने लगा है.फिलहाल बंगाल का आलू नही आ रहा है. यूपी से मंगाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट के कारण रेट पर भारी असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि कि गर्मी व लू के कारण नए आलू की पैदावार दो महीने देरी से हुई. उससे भी रेट पर असर पड़ा. उनका कहना था कि टमाटर व अन्य सब्जियों की पैदावार कम होने के कारण महंगी हो गई. प्याज के बाहर भेजे जाने एवं महाराष्ट्र से आवक नहीं होने के कारण महंगा हो गया.